शाहजहांपुर, दिसम्बर 17 -- खुटार क्षेत्र के रौतापुर कला गांव में जमीन की मेड़बंदी को लेकर विवाद गर्मा गया है। स्वर्ण सिंह नामधारी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे हरमीत सिंह, भाई जसविंदर सिंह और भतीजे गुरमीत सिंह की गाटा संख्या 94 रकबा 1.1490 हेक्टयर भूमि पर पिछले दिनों जबरन मेड़ डलवा दी गई। इसके चलते आलू और मटर की फसलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और बोरिंग व पानी की हौजिया भी टूट गई। स्वर्ण सिंह ने बताया कि उनके खेत के उत्तर में स्थित गाटा संख्या 92 रकबा 0.781 हेक्टयर भूमि पर पड़ोसियों की जमीन है। भूमि के बंटवारे और मेड बंदी को लेकर उन्होंने उप जिला अधिकारी न्यायालय पुवायां में पहले ही मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि न्यायालय से पक्षी आदेश होने के बावजूद प्रार्थियों को समन नहीं भेजा गया। सोमवार को कानूनगो, रामपुर हल्का लेखपाल और रौतापुर...