शाहजहांपुर, दिसम्बर 29 -- खुटार क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव रूजहा खुर्द के पूर्व दिशा में शनिवार रात बाघ ने खेत में खड़ी एक निराश्रित गाय को अपना शिकार बना लिया। बाघ गाय को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए पास ही उमेश वर्मा के गन्ने के खेत में ले गया, जहां उसे निवाला बना डाला। रविवार सुबह खेत स्वामी कामता प्रसाद जब अपने गेहूं के खेत पर पहुंचे तो उन्हें खेत में घसीटने के निशान दिखाई दिए। आशंका होने पर उन्होंने आसपास काम कर रहे लोगों को बुलाया और पास के गन्ने के खेत में जाकर देखा, जहां गाय का अधखाया शव पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे वन दरोगा रोहित पांडे और वनरक्षक संतोष गौड़ ने टीम के साथ जांच की। गाय के शव का पोस्टमार्टम...