बोकारो, जनवरी 8 -- बीते रात जरीडीह प्रखंड के खुंटरी पंचायत के आदिवासी बहुल इलाकों में दो से तीन हांथी के आने की खबर से ग्रमीण क्षेत्रों में लोग भयभीत होकर रह रहे हैं। बीते सोमवार को इन हाथियों को पेटरवार थाना क्षेत्र के खंजो नदी के उसपार देखा गया था। जो मंगलवार की रात खुटरी में प्रवेश किये। संदीप मरांडी , देवीलाल , मिथलेश , मनिंद्र किसुन महतो,सहदेव माझी आदि ने बताया कि पंचायत के डहरडीह , छप्परघुटु , बांसगोडा , निर्मलडीह ओर कई गांवों में आधी रात को हांथी घूमता रहा। खलिहान में रखे बिचाली और धान के भुंसे को खा गया। इन्होने बताया कि सात से दस तारीख तक पंचायत के लोग सलाना पर्व सोहराय घर घर मनाया जा रहा है। दिन के समय तो हाथी को नहीं देखा गया ।लेकिन अगर रात के समय वो आ गए तो जान बचाना मुश्किल होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...