बोकारो, दिसम्बर 31 -- जरीडीह प्रखंड के आदिवासी बाहुल पंचायत खुंटरी में बुधवार की सुबह गांव के तीन युवको को कुत्ता के काटने से घायल हुए है। घटना के बाद तीनों युवको का रेफरल अस्पताल जैनामोड़ में चिकित्सको के देखरेख में ईलाज के बाद रैबिज का टीका लगाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुंटरी पंचायत के खुटरी निवासी कालीचरण मुर्मू, सुभाष बास्के एवं उसी गांव के निर्मलडीह निवासी धनीलाल सोरेन कुता काटने से घायल हुए है। वही जैनामोड़ निवासी सुमीत रजक को भी कुता के हमले का शिकार होना पड़ा है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कुते के अलावे एक बंदर तथा दो बिल्ली सहित कुल छ्ह लोगो का ईलाज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...