नई दिल्ली, जून 16 -- गर्मियों के मौसम में खीरा सेहत के अलावा स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। ये पानी से भरपूर होता है जिसकी त्वचा को गर्मियों के मौसम में सबसे ज्यादा जरूरत होती है। खीरा विटामिन, मिनरल्स और कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होता है। ये स्किन को नमी देता है और ठीक तरह से चेहरे को साफ भी करता है। जब आप रोजाना स्किन पर इसका इस्तेमाल करते हैं तो डेड स्किन सेल्स से निपटने में भी मदद मिलती है। खीरे को स्किन पर कई तरीकों से लगाया जा सकता है। आप फेस पैक और टोनर के अलावा फेस क्रीम भी बना सकते हैं। इस क्रीम के रोजाना इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं और चेहरा भी खिल उठता है। खीरे से फेस क्रीम बनाने का तरीका - आधा कप खीरा - 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल - 1-2 कैप्सूल विटामिन ई तेल - 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल - आधा ...