पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में हाल के कई दर्दनाक मामलों ने फिर से बिहार की कानून-व्यवस्था और आम जनता की सुरक्षा को कटघरे में ला खड़ा किया है। एक ओर जहां महज वाहन में स्क्रैच लगने के कारण एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई, वहीं दूसरी ओर एक अन्य युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों मामलों पर पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। के नगर प्रखंड के चेथरियापीर गांव, निवासी राम भरोस मेहता के 19 वर्षीय पुत्र बिपिन कुमार उर्फ भोला मेहता की बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे वजह मात्र इतनी थी कि कार में हल्की सी स्क्रैच लग गई थी। जैसे ही इस अमानवीय घटना की सूचना सांसद पप्...