लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 22 -- लखीमपुर, संवाददाता हाई प्रोफाइल कोडीन कफ सिरप कांड के तार खीरी से भी जुड़ने लगे हैं। यहां भी अवैध कोडीन का भंडारण पाया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने अवैध कोडीन जब्त कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। हाई प्रोफाइल कोडीन कफ सिरप कांड के चर्चे आजकल हर जगह है। बताया जा रहा है कि इसके तार यूपी के अलावा नेपाल और पश्चिम बंगाल तक फैले हुए हैं। ऐसे में खीरी कैसे अछूता रह सकता है। कोडीन कफ सिरप कांड में अभी तक जो मुकदमे दर्ज हुए हैं। उसमें के दो मुकदमे खीरी के गोला और पढुआ थाने में दर्ज किए गए हैं। यहां कोडीन का अवैध भंडारण पाया गया है। पुलिस ने कोडीन जब्त कर लिया है। इसको बेचने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। ------------- ढखेरवा में ब...