लखीमपुरखीरी, सितम्बर 22 -- लखीमपुर, संवाददाता। लखीमपुर मेडिकल कालेज में जल्द ही योग और नेचुरोपैथी से इलाज मिल सकेगा। इसमें योग, मिट्टी,पानी,सूर्य के प्रकाश से भी इलाज की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना की शुरुआत होगी है। इस केंद्र को सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन योगा एंड नेचरोपैथी नई दिल्ली एवं आयुष मंत्रालय ने औपचारिक स्वीकृति प्रदान की है। प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में यह मील का पत्थर साबित होगा। मेडिकल कालेज की प्राचार्य डॉ. वाणी गुप्ता ने बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति एक प्राचीन विधा है। इसके बहुत अधिक फायदे हैं मिट्टी व भाप थेरेपी से भी तमाम रोगों का इलाज संभव हो सकेगा। जिले के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। प्राकृतिक चिकित्सा एक वैकल्पिक स्वास्थ्य पद्ध...