लखीमपुरखीरी, मई 31 -- लखीमपुर। खीरी जिले तंबाकू का नशा बढ़ रहा है। जिले में संवेदनशील जगहों पर तंबाकू पर लगाम लगाने को 35,3570 रुपये का जुर्माना भी लिया गया। इसके बाद भी तंबाकू के तलबगार बढ़ रहे हैं। बीडी, सिगरेट,तंबाकू सेवन के चलते इसी साल अभी तक 3243 लोगों में फेफड़े की टीबी निकली है। दूसरी तरफ स्वास्थ्य महकमा लगातार जोर लगाकर तंबाकू मुक्त गांव बनाने में जुटा है। जिले में मौजूदा समय टीबी के 4582 रोगी है। इनमें से 3243 लोगों को फेफड़े की टीबी निकली है। वहीं बीते साल सालभर में 12542 टीबी के मरीज थे। इनमें 6881 को फेफड़े की टीबी निकली थी। फेफड़े की टीबी होने के पीछे इम्युनीटी सिस्टम कम होना, हाइपरटेंशन और तीसरा सबसे प्रमुख कारण बीडी सिगरेट,नशा शामिल है। स्वास्थ्य महकमा तंबाकू नियंत्रण को एनसीडी सेल के जरिए तमाम तरह के अभियान चला रहा है। इसमें 11...