लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- लखीमपुर। अयोध्या में भगवान श्रीराम मन्दिर की स्थापना के द्वितीय वर्ष गांठ के मौके पर मितौली की ग्राम पंचायत दतेली कला स्थित जंगली नाथ शिव मंदिर से दानव बाबा शिव मंदिर संडिलवा तक शोभायात्रा निकाली गई। ब्रह्मदेव स्थान परिसर में सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कस्ता विकास सिंह भदौरिया ने कहा आज देश की राजनीति बदल चुकी है। हम श्रीराम के वंशज हैं जहां श्रीराम का चरित्र सिखाता है कि हमको हर हाल में मर्यादाओं का पालन करना चाहिए। कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सामाजिक कार्यक्रम लगातार चल रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...