हरिद्वार, अक्टूबर 5 -- इंकलाबी मजदूर केंद्र का दो दिवसीय केंद्रीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। जिसमें सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को एक बार पुनः मौका दिया गया और खीमानंद को अध्यक्ष, रोहित रूहेला महासचिव, पंकज कुमार उपाध्यक्ष और सुरेंद्र रावत को कोषाध्यक्ष बने। सम्मेलन में आयोजित खुले मंच में यूपी, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड से भिन्न भिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान श्रमिकों ने पैदल रैली भी निकाली। त्रिमूर्ति नगर स्थित बैंक्वेट हॉल में आयोजित सम्मेलन में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। वक्ताओं ने कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर सरकारें गंभीर नहीं हैं। रात की पाली में महिलाओं से कार्य नहीं लिया जाना चाहिए। सरकार पूंजीवादियों की मदद कर रही और मजदूरों का शोषण कर रही है। श्रमिकों और मजदूरों का न्यूनतम मासिक वे...