वाराणसी, सितम्बर 15 -- वाराणसी। वस्त्र मंत्रालय और सुबह-ए-बनारस आनंद कानन की ओर से बड़ालालपुर स्थित मुक्ताकाशीय मंच पर बीएचयू की डॉ. खिलेश्वरी पटेल ने भरतनाट्यम की मनमोहक प्रस्तुति दी। रविवार की शाम नृत्य का आरंभ कौतुवम से हुआ। इसके उपरांत स्वागतम कृष्णा पदम की भावपूर्ण प्रस्तुति साकार हुई। नृत्य का समापन आदि शंकराचार्य द्वारा रचित 'कीर्तनम प्रभु प्राणनाथम से किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक प्रद्युम्न पांडेय, संयोजन डॉ. रत्नेश वर्मा और संचालन डॉ प्रीतेश आचार्य ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...