बांदा, जनवरी 11 -- बांदा, संवाददाता। दो दिन से खिली धूप के कारण अब तापमान में इजाफा हो रहा है। इसके बावजूद दिन में तो राहत रहती है, पर रात की गलन कम नहीं हो रही है। रविवार को सुबह से मौसम साफ रहा और लोगों ने दिन में गुनगुनी धूप का आनंद लिया। अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक तीन दिन बाद मकर संक्रांति तक सर्दी फिर यू-टर्न ले सकती है। इसलिए सर्दी को लेकर जिलेवासी अभी सतर्क रहें। जनपद में नए वर्ष के शुरुआत से ही जबरदस्त सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को तो अधिकतम नौ व न्यूनतम चार डिग्री तापमान ने पिछले सात वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया था। हालांकि इसके बाद कोहरा और गलन से राहत मिलने लगी। पिछले दो दिनों से मौसम साफ है और लोगों को खिली धूप का सुकून मिल रहा है। रविवार को भी सुबह से मौसम सा...