मुरादाबाद, जनवरी 25 -- पिछले हफ्ते के आखिर में पहाड़ों पर हुई जबरदस्त बर्फबारी और मुरादाबाद मंडल समेत कई मैदानी इलाकों में हुई बारिश का असर मौसम पर शिद्दत के साथ दिखाई दिया। रविवार को कमोबेश साफ आसमान के साथ धूप खिली, लेकिन, पश्चिम दिशा से चली बर्फीली हवा के चलते ठंड के तीखे तेवर बरकरार रहे। मुरादाबाद में शुक्रवार को तकरीबन पूरे दिन बारिश की झड़ी लगी रही थी। इसके बाद शनिवार को आंशिक बादलों और धुंध के साथ धूप खिली थी। रविवार को कोहरा या धुंध नहीं छाने से राहत मिली। सुबह से धूप निकली और सर्द हवा भी चली। मौसम विभाग ने सोमवार को भी मौसम का मिजाज कमोबेश ऐसा ही बने रहने की संभावना जाहिर की है, लेकिन, हिमालय क्षेत्र पर सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार और बुधवार को बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान आसमान पर बादल छाए रह ...