पीलीभीत, जनवरी 26 -- पीलीभीत। शनिवार के बाद सोमवार तक लगातार अवकाश होने के कारण जंगल सफारी से लेकर चूका और गेस्ट हाउस फुल रहे। इस दौरान सैलानी जंगल सफारी बुकिंग को लेकर यहां वहां एप्रोच लगाते रहे। सैलानियों से फुल रहे जंगल में व्यवस्थाएं बनाए रखने में वन कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में इन दिनों जंगल में खूब सैलाानियों की भीड़ है। जंगल सफारी के तीन से बढ़ा कर चार बुकिंग काउंटर किए जाने के बाद अब सभी जंगल सफारी बुक रहीं। इसके अलावा गेस्ट हाउस के कमरे, चूका में हट और होम स्टे भी तकरीबन फुल ही रहे। बाहरी जिलों से बिना बुकिंग कराए आने वाले सैलानियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिनके वाहन और कक्ष बुक थे उनको तो राहत रही। वहीं दूसरी तरफ जिनको जंगल में बुकिंग नहीं मिली वो निराश रहे। जंगल में सैलानियों को बाघ के अ...