पूर्णिया, मई 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कई दिनों की वर्षा के बाद जब बुधवार को जैसे ही कड़ी धूप निकली वैसे ही किसान मक्का कटाई से लेकर सुखाने के लिए दौड़ पड़े। जिन किसानों के खेतों में मक्का की कटाई नहीं हुई थी वैसे किसान खेत की ओर दौड़ पड़े। मालूम हो कि पूर्णिया में 1 लाख 19 हेक्टेयर में मक्का की खेती हुई है जिसमें से अधिकांश किसानों ने फसल तैयार कर लिया है लेकिन 30 फीसदी किसानों का मक्का अभी भी खेत में वर्षा के कारण पड़ा हुआ है। जैसे ही सूरज के करने को देखा वैसे ही मजदूर लेकर खेत में सुबह से ही मक्का की कटाई में जुट गए। इधर रोड पर और खेत में जल लगाकर गांव से शहर तक मक्का सुखाने का काम शुरू हुआ। मालूम हो कि पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल का कमर्शियल क्रॉप मक्का है जिसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ी हुई है क्योंकि किसानों की साल भर क...