दरभंगा, जनवरी 20 -- दरभंगा। लनामिवि के इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता में कॉलेज के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से कुंवर सिंह कॉलेज में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्य डॉ. शंभू कुमार यादव ने कहा कि कॉलेज में पठन-पाठन के साथ ही खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाता है। छात्र-छात्राओं ने अपने प्रदर्शन से कॉलेज को गौरवान्वित किया है। उन्होंने बालिक वर्ग में उपविजेता रही जेबा परवीन, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली आयशा आकांक्षा तथा बालक वर्ग में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले अमित कुमार को जीत की बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर डॉ. अशोक कुमार सिंह, प्रशाखा पदाधिकारी हर्षवर्धन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...