गुड़गांव, सितम्बर 15 -- गुरुग्राम। हरियाणा खेल विभाग खिलाड़ियों का स्वास्थ्य बीमा करने की योजना बना रहा है। इनमें राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को लाभ देने की योजना की जा रही है। खेल उपनिदेशक गिर्राज सिंह का कहना है कि उच्च अधिकारियों ने इसपर योजना तैयार करने को कहा है। योजना में सब जूनियर से लेकर जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। दरअसल इस तरह की पहले भी योजना बनी थी। वर्ष 2015 खेल पॉलिसी में खिलाड़ियों का हेल्थ बीमा करने की योजना बनी थी, लेकिन यह योजना लागू नहीं हो पाई थी। बताया जा रहा है अब इस योजना को लागू करने पर काम चल रहा है। अगर यह योजना लागू होती है तो एक अनुमान के अनुसार प्रदेश के पांच हजार से अधिक खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा। खेल विभाग खिलाड़ियों का पांच-पांच लाख रुपये के हेल्थ बीमा कराएगा। बहुत खिलाड़ी खेलते...