धनबाद, दिसम्बर 30 -- धनबाद। आंबेडकर स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के सफाई कर्मचारी समाज के खिलाड़ियों की ओर से बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल का अभिनंदन किया गया। हेड क्वार्टर ट्रेनिंग सेंटर जगजीवन नगर में कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रतिरूप पर माल्यार्पण से हुई। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल बांसफोर ने सीएमडी को बाबा साहेब की एक स्मृति चित्र प्रदान किया। सीएमडी ने अनिल बांसफोर की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज विद्यालय के खिलाड़ी खासकर सफाई कर्मचारी समाज के बच्चे जिस तरह से देश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं, वह सब अनिल की मेहनत एवं निष्ठा का ही प्रतिफल है। मैं स्कूल की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक ललन चौबे, पत्रकार सुशील भारती, सेंट्रल हॉस्पिटल के सीएमएस वंदना, पीएम दुबे, आरके तिवारी, ...