देवघर, दिसम्बर 23 -- देवघर,प्रतिनिधि। देवघर कॉलेज मैदान और इनडोर स्टेडियम देवघर में सोमवार को फिट युवा फोर विकसित भारत को लेकर गोड्डा लोकसभा सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बता दें कि गोड्डा लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 21 से 26 दिसंबर 2025 तक देवघर और गोड्डा में आयोजित की जा रही है। जिसमें कुल 11 अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जा रहा है। सांसद खेल महोत्सव में एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, हॉकी, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, वूशु, चेस सहित अन्य खेलों का आयोजन हो रहा है। गोड्डा लोकसभा सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने के लिए 6 हजार से अधिक विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों ने निबंधन कराया है। देवघर कॉलेज मैदान में सोमवार को मौके पर मौजूद जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ.सुनील खवाड़े ने कहा कि स...