अलीगढ़, अक्टूबर 2 -- दादों, संवाददाता। क्षेत्र के गांव खिरीरी मस्तीपुर निवासी सैकड़ों की संख्या में महिलाख् बच्चें, पुरुष महीनेभर से सर्दी-जुकाम व बुखार डैंगू से पीड़ित हैं। परिजनों के द्वारा दीनदयाल अलीगढ, दादों, छर्रा के निजी डॉक्टर के यहां ले जाकर इलाज कराया जा रहा है। लेकिन फायदा नहीं हो रहा है। 15 दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजौली के प्रभारी डॉ. नवीन कुमार के द्वारा गठित टीम ने गांव खिरीरी-मस्तीपुर में आकर लोगों को दवा देकर इलाज के नाम पर खानापूर्ति की थी। उसके बाद से ही सैकड़ों घरों में लोग बीमारी से पीड़ित हैं। क्षेत्र के गांव खिरीरी मस्तीपुर निवासी समाजसेवी सतीश यादव ने बताया है कि एक महीने से पूरे गांव में वायरल फैल गया है। लोग सर्दी, जुकाम, बुखार, डेंगू से पीडित हैं। आनन-फानन परिजनों के द्वारा उनको निजी अस्पताल में ले ...