बगहा, सितम्बर 15 -- बेतिया/बैरिया, हिसं, एसं। सटे बैरिया थाने के खिरिया घाट के सुभाष चौक पर पैंसों के लेन-देन के विवाद में हाट सरेया निवासी जीतन महतो पर पिस्तौल से दो राउंड फायरिंग की गई। रविवार की रात 10 बजे घटी इस घटना में वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े तो आरोपी वहां से फरार हो गए। इस दौरान अपराधियों के पिस्तौल की चार गोलियां सड़क किनारे गिर गई। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के पास से 7.65 एमएम के पिस्तौल की चार गोलियां बरामद हुई है। वहीं फायरिंग में शामिल अपराधी हाट सरेया निवासी साहेब कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में हाट सरेया के नीतेश कुमार की शिकायत पर पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों पक्षों के बीच कुछ पैसों के लेन-देन को लेकर कुछ महीनों से तनातनी ...