पीलीभीत, अगस्त 27 -- पूरनपुर। शारदा नदी गांव खिरकिया बरगदिया में कटा करते हुए गांव की ओर बढने लगी है। नदी गांव से महज 50 मीटर की दूरी है तो वहीं एक ग्रामीण का घर नदी के मुहाने पर आ गया। कभी भी नदी घर का नामोनिशान मिटा सकती है। कटान को लेकर ग्रामीणों में भय बना हुआ है। वहीं गंव चंदिया हजारा में कटान स्थिर बताया जा रहा तो नदी पार काफी तेज गति से हो रहा है। शारदा नदी की ओर से बीते कई दिनों से चंदिया हजारा, राहुलनगर के अलावा नदी के उसपार कटान किया जा रहा है। नदी किसानों की जमीन को फसलों के साथ ही अपने आगोश में समा रही है। ऐसे में गांव खिरकिया बरगदिया में भी शारदा का रुप रौद्ध देखा जा रहा। यहां पर नदी ने गांव के रहने वाले कुलवीर सिंह की गन्ने की फसल को अपने आगोश में लेना शुरु कर दिया है। नदी ने यहां पर बीते सात दिनों में करीब बीस एकड भूमि को न...