गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को नकहा स्टेशन पर एक मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी है। -15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी तक रुकेगी -15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 14 जनवरी को रुकेगी -15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 13, 15 एवं 16 जनवरी को रुकेगी -15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस 14 जनवरी को रुकेगी -15010 इज्जतनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी तक रुकेगी -12572 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 13 एवं 16 जनवरी तक रुकेगी -15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी तक रुकेगी -18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 16 जनवरी को रुकेगी -15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस 13 से 16 जनवरी तक र...