बलिया, जनवरी 21 -- भीमपुरा। क्षेत्र के दिलमन मधुकीपुर में मंगलवार की रात चोरों ने खिड़की का ग्रील तोड़कर नलकूप की मोटर खोल ले गये। बुधवार की सुबह नलकूप मालिक पृथ्वीराज चौहान पहुंचे तो चोरी की जानकारी हो सकी। इसके बाद उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। उनका कहना है कि नलकूप में दो हार्स पावर की मोटर लगी थी जिससे खेतों की सिंचाई होती थी। लोगों का कहना है कि 23 नवम्बर 2025 को ग्राम प्रधान राजेश गुप्ता के घर में चोरी हो गयी थी जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...