रांची, जून 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। हरदाग पंचायत स्थित ग्राम टांगर टोली बस्ती में रविवार को बैठक हुई। अध्यक्षता ग्रामप्रधान विरेंद्र सिंह बिनझिया ने की। पंचायत मुखिया नीलमणि तिर्की ने कहा कि नाली-रोड मामले में खिजरी विधायक संज्ञान नहीं ले रहे हैं। इसमें पारस टोली से टांगर टोली बस्ती के पानी टंकी से लेकर जीतवहां सिंह बिनझिया के घर तक तीन किलोमीटर तक सड़क निर्माण, पानी टंकी से लेकर सरकारी स्कूल तक सड़क निर्माण होना चाहिए। क्योंकि, सड़क नहीं होने से ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। जबकि, इस संबंध में कई बार विधायक को अवगत कराया गया है। मौके पर निशांत तिर्की, अनिकेत तिर्की, सचिव विपिन मुंडा, कोषाध्यक्ष अजय गाड़ी, उपकोषाध्यक्ष सुशील तिर्की, जिनिंद खलखो, कार्लोस बिहा, विष्णु कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...