उरई, दिसम्बर 26 -- उरई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में खिचड़ी मांगने पर महिला के सिर पर कैंटीन कर्मी द्वारा चमचा मारकर घायल करने के मामले को मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। मारपीट करने वाले कर्मचारी को हटाने के साथ मामले में प्रधानाचार्य ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है। दो दिन पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में वार्ड नंबर 4 में भर्ती नाती कृष्णा के लिए थोड़ी सी ज्यादा खिचड़ी मांगने पर नानी सावित्री देवी के सिर पर कैंटीन में खाना देने वाले जायसवाल फर्म के कर्मचारी ने चमचा मारकर घायल कर दिया था। मामले की सूचना 112 डायल पुलिस को देने के साथ मेडिकल कॉलेज प्रशासन को भी इसकी शिकायत की गई थी। घायल वृद्ध महिला के सिर में कर्मचारी के चमचा करने से सिर पर 8 टांके भी आए थे। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल कॉ...