सुल्तानपुर, जनवरी 11 -- सुलतानपुर। जिले की ग्राम पंचायत सेमरी खुर्द गांव में समाजसेवी चन्द्रभान पाल की ओर से खिचड़ी भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जरुरतमंदों को कंबल और शॉल का वितरण किया गया। कंबल वितरण का कार्य लंभुआ क्षेत्र के विधायक पुत्र प्रतिनिधि पंकज पटेल ने किया। उन्होंने कहा कि ठंड के सीजन में जरुरतमंदों को कंबल वितरण करना पुनीत कार्यों में से एक है। साथ ही खिचड़ी भोज से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में चौधरी विकास वर्मा, राम किशोर वर्मा, गोर्वधन शर्मा, राधेश्याम, भागीरथी प्रजापति, बीडीसी राम हरख गौतम, प्रधान रमेश कुमार, जगदीश उपाध्याय, अनिल, करिया पाल, राम प्यारे चौधरी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...