सीवान, जनवरी 13 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। हसनपुरा नगर पंचायत के उसरी बुजुर्ग स्थित खुदीदास महाराज मठ में आयोजित ऐतिहासिक खिचड़ी भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दोपहर से शुरू हुए भंडारे में दूर-दराज के गांवों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व आस्था के साथ प्रसाद ग्रहण किया। मठ परिसर में सुबह से ही पूजा-अर्चना व धार्मिक अनुष्ठान का दौर चलता रहा। खिचड़ी भंडारे की परंपरा परम तपस्वी महात्मा खुदीदास महाराज द्वारा वर्षों पूर्व शुरू की गई थी, जिसे आज भी पूरी निष्ठा के साथ निभाया जा रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से चावल, दाल, सब्जी सहित अन्य सामग्री एकत्र कर खिचड़ी तैयार की गई। मठ महंथ श्रीश्री 108 पुरुषोतम दास ने बताया कि यह भंडारा सामाजिक समरसता और आपसी सहयोग का प्रतीक है। आयोजन को सफल बनाने में मठ प्रबंधक समिति, स्थानीय ग्रामीणो...