बिजनौर, दिसम्बर 22 -- क्षेत्र के गांव खासपुरा उमरी में पशुओं में मुंहपका-खुरपका रोग के तेजी से फैलने से पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है। गांव में करीब 30 से 40 गाय, भैंस एवं अन्य पशु इस संक्रामक बीमारी की चपेट में आ गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र चिकित्सकीय टीम भेजकर रोग पर नियंत्रण किया जाए। ग्रामीणों के अनसार पशुओं में तेज बुखार, मुंह में छाले, झाग आना, चारा न खाना, कमजोरी तथा खुरों में घाव जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। बीमारी के चलते दूध उत्पादन में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे पशुपालकों की आय प्रभावित हो रही है। समय पर उपचार न मिलने के कारण कई पशुओं की हालत लगातार गंभीर बनी हुई है।पशुपालकों ने पशु चिकित्सा विभाग को सूचना देते हुए गांव में तत्काल उपचार एवं टीकाकरण शिविर लगाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का आ...