रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शनिवार को काशीपुर मार्ग के ब्लॉक रोड स्थित खाली मैदान में मिले मानव कंकाल मामले में पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है। अब कंकाल का डीएनए सैंपल लिए जाएगा। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्लॉक रोड स्थित खाली मैदान में आधा मानव कंकाल पड़ा है। सीओ सिटी प्रशांत कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी, टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मैदान की झाड़ियों के बीच एक लाश पड़ी हुई थी। मौके से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। युवक ने जींस और शर्ट पहन रखी थी और शव लगभग 10 से 15 दिन पुराना था। लाश के बुरी तरह गलने के कारण शिनाख्त करना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया है। मृतक की पहचान के लिए जिले व आसपास के थानों में दर्ज लापता लोगों की जानकारी पुलिस खंगाल रही है। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि कंकाल के डीएन सैंपल लिए...