जहानाबाद, जनवरी 15 -- बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का झगड़ा बढ़ता जा रहा है। पप्पू यादव ने अब गिरिराज सिंह पर सांप्रादायिक राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि खाली मियां-मियां करने और उन्हें (मुसलमानों) को गरियाने से दुकान नहीं चलेगी। पप्पू यादव ने गिरिराज को चुनौती देते हुए कहा कि जहानाबाद की छात्रा की मौत के मामले की सीबीआई जांच करवाइए। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव गुरुवार को जहानाबाद पहुंचे। उन्होंने पटना के गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की छात्रा की संदेहास्पद मौत के मामले में परिजन से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बेगूसराय से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जमकर घेरा। उन्होंने कहा, "बेटी की ...