बाराबंकी, नवम्बर 3 -- मसौली। थाना क्षेत्र में ग्रीन गार्डेन सिटी में खाली मकान से चोरों ने लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिया। सोमवार को घर के लोग पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पीड़िता ने मामले में तहरीर पुलिस को दी है। थाना क्षेत्र मसौली के ग्रीन गार्डन सिटी निवासी लक्ष्मी वैश्य पत्नी रवि अग्रहरि ने दी गई तहरीर में कहा कि वह 29 अकटूबर की रात सपरिवार गुरुग्राम फरीदाबाद गई थीं। जब 3 नवम्बर को वापस घर लौटी तो मेन गेट के ताले का हैंडिल कटा हुआ था। घर के अंदर देखा तो होश उड़ गये। कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसमें से चांदी का गिलास,पायजेब, फुल कमर पेटी, चांदी के सिक्के, चांदी का श्री यंत्र, नाक की कील, सोने की अंगूठी, सोने की चेन, सोने का लाकेट, डायमंड रिंग व इयरिंग्स गायब थे। पीड़ित की तहरीर पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ता...