रुडकी, अगस्त 24 -- नगर क्षेत्र में बारिश के बाद नई कॉलोनियों में खाली पड़े प्लॉटों में बारिश का पानी जमा हो गया है। इसमें बदबू पैदा होने लगी है। स्थानीय लोगों में यहां संक्रमित बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। नगर के मयूर विहार, सैनी पुरम, गंगौत्रीपुरम आदि कॉलोनियों में खाली प्लॉट पानी से लबालब भरे हुए हैं। यहां इस पानी से उठने वाली बदबू से लोगों का सड़क से गुजरना भी दूभर हो रहा है। इसके साथ ही लोगों में अब इस पानी से संक्रमित बीमारियां फैसने का डर बना हुआ है। स्थानीय निवासी आलोक सैनी, सुभाष सैनी, राजेश कुमार, सन्नी कुमार, मनोज कुमार, विनोद आदि का कहना है कि नगर निगम को अपने स्तर पर ही यहां खाली प्लॉटों में दवा का छिड़काव करवाना चाहिए था, लेकिन विभाग का अवगत कराने के बाद भी दवा का छिड़काव करने वाला कोई नहीं आया है। उन्होंने संक्रमित बी...