चाईबासा, जून 6 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चंदन कुमार ने अपर उपायुक्त को निर्देश दिया है कि कोल्हान अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर जिन-जिन अंचलों में मुंडा एवं मानकी की बहाली के लिए पद रिक्त हैं,वहां ग्राम सभा के माध्यम से हुकुकनामा के नियमानुसार विधिवत नियुक्ति करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में विभागीय तथा गैर विभागीय राजस्व संग्रहण से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने राजस्व संग्रहण कार्यों की समीक्षा की। इसमें राजस्व, निबंधन, नगर परिषद, खनन, परिवहन, विद्युत, मत्स्य सहित अन्य संबंधित विभागों से प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध अब तक की उपलब्धि एवं राजस्व संग्रहण में आ रही समस्याओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली। उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित कर राजस्...