मेरठ, अगस्त 20 -- दौराला थाने की सकौती चौकी में सोमवार देररात करीब एक बजे एक विक्षिप्त युवक घुस गया और चौकी का दरवाजा बंद कर लिया। गश्त से लौटी पुलिस ने गेट खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला। किसी अपराधी के चौकी में घुसने की आशंका पर हड़कंप मच गया। चौकी में पुलिस के हथियार भी रखे थे, इसलिए स्थिति और ज्यादा गंभीर हो गई। आननफानन में दौराला थाना और आसपास के इलाके में मौजूद फोर्स तुरंत सकौती चौकी पहुंच गया। बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर और शील्ड लगाकर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। पुलिस को चौकी प्रभारी की कुर्सी पर युवक बैठा मिला, जिसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ और जांच के बाद अलसुबह करीब 4 बजे युवक को परिजनों के सुपुर्द किया गया। करीब तीन घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा। सकौती चौकी पुलिस टीम सोमवार रात करीब 12 बजे रात्रि गश्त के लिए ग...