नई दिल्ली, अगस्त 15 -- कनाडा के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भी खालिस्तान समर्थकों के भारतीयों को परेशान करने के मामले सामने आने लगे हैं। ताजा घटना मेलबर्न की है। खबर है कि भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में जमकर उत्पात मचाया गया है। इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। खास बात है कुछ दिन पहले ही मेलबर्न में हिंदू मंदिर को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेलबर्न में कॉन्सुल जनरल के बाहर स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उस दौरान कुछ खालिस्तान समर्थक वहां झंडा लेकर पहुंचे और परसर में जमकर हंगामा किया। नौबत यहां तक आ गई थी कि पुलिस को हरकत में आना पड़ा और स्थिति काबू करनी पड़ी।मंदिर बने निशाना मेलबर्न में हिंदू मंदिर की दीवारों में नफरती नारे लिख दिए गए थे। ऑस्ट्रेलिया के...