ढाका, दिसम्बर 31 -- बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन के बाद बुधवार को उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए लाखों की भीड़ सड़कों कर उतर आई। दशकों तक बांग्लादेश की राजनीति पर प्रभाव रखने वाली जिया का मंगलवार को ढाका में निधन हो गया। उनके निधन के एक दिन बाद राजधानी ढाका में संसद भवन के बाहर मणिक मिया एवेन्यू पर अंतिम नमाज अदा की गई। इसमें हिस्सा लेने के लिए लोग सुबह से ही ढाका और देश के अलग अलग हिस्सों से वहां पहुंचने लगे। कई लोग रात भर का सफर तय कर जनाजे में शामिल हुए। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई समर्थक उन्हें 'मां' बुलाकर हुए रोते हुए नजर आए। अंतिम नमाज के वक्त खालिदा जिया का पार्थिव शरीर बांग्लादेशी राष्ट्रीय ध्वज में लिपटा हुआ था। पार्थिक शरीर को अस्पताल से उनके आवास और फिर जनाजे के लिए संसद भवन के पास लाया गया। सुरक...