ढाका, दिसम्बर 25 -- पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यकारी अध्यक्ष तारीक रहमान की 17 साल बाद बांग्लादेश वापसी को लेकर पड़ोसी देश में राजनीति गरमा गई है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के छात्र संगठन बांग्लादेश स्टूडेंट्स लीग ने उनकी वापसी को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। बांग्लादेश स्टूडेंट्स लीग के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने कहा कि तारीक रहमान की घर वापसी किसी लोकतांत्रिक सुधार के लिए नहीं, बल्कि अगले साल फरवरी में होने वाले संसदीय चुनाव को एकतरफा कराने के लिए किए गए "पिछले दरवाजे के समझौते" (बैकडोर डील) का हिस्सा है। उनका दावा है कि इससे देश में राजनीतिक स्थिरता नहीं आएगी, बल्कि ध्रुवीकरण और बढ़ेगा। सद्दाम हुसैन ने कहा कि जब पहले तारीक रहमान सत्ता के करीब थे, तब देश में कानून-...