ढाका, दिसम्बर 30 -- बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्हें शेख हसीना की तुलना में भारत विरोधी बांग्लादेशी नेता माना जाता रहा है, लेकिन उनका इंडिया से गहरा कनेक्शन था। कम ही लोगों को यह जानकारी होगी कि उनका जन्म आज के पश्चिम बंगाल कहे जाने वाले भारत के राज्य जलपाईगुड़ी में 1945 में हुआ था। तब यह दिनाजपुर जिले का ही हिस्सा था और भारत संयुक्त था। बंटवारा नहीं हुआ था और बंगाल भी एक था। बंटवारे के बाद ही भारतीय हिस्से वाले राज्य को पश्चिम बंगाल का नाम मिला। वहीं पूर्वी बंगाल पाकिस्तान का हिस्सा बन गया और फिर 16 दिसंबर 1971 को आजादी मिलने के बाद बांग्लादेश के रूप में अस्तित्व में आया। इस तरह खालिदा जिया ने भारत, पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश के नागरिक के तौर पर अपनी जिंदगी गुजारी। बांग्लादेश की तो वह शीर...