चम्पावत, नवम्बर 15 -- लोहाघाट खालगड़ा में तीन दिनी सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव का समापन हुआ। अंतिम सांस्कृतिक संख्या में खटीमा के कलाकारों ने कार्यक्रम पेश किया। शुक्रवार को मुख्य अतिथि सतीश पांडेय, सुभाष बगौली, राजू गड़कोटी, दान बिष्ट और सुभाष जोशी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्टार नाइट में खुशी जोशी ने तू रूंछी मैय्या तू रूंछी, ऊंचा डांना पहाड़ों में...और अंबे मैय्या रे नौ दिनों नौ रात में तेरी जोत जली रे... आदि भजन पेश किए। कोली ढेक की होली समिति की महिलाओं ने झोड़ा-चांचरी की प्रस्तुति दी। संरक्षक सरिता अधिकारी ने कोलीढेक की महिला टीम को स्मृति चिन्ह और बर्तन देकर सम्मानित किया। यहां समिति अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त भट्ट, दीपक जोशी, संजय पांडेय, मोहित पांडेय, मदन कलौनी, सतीश चिलकोटी, उमेश पांडेय, भुवन पांडेय, हयात सिंह, मनीष भट्ट, हरीश सिंह...