तेहरान, जून 24 -- ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के उत्तराधिकारी की तलाश तेज हो गई है। इस काम के लिए बनी कमेटी में शामिल उलेमाओं ने अपना अभियान तेज कर दिया है। अपने रिप्लेसमेंट के लिए बनी इस यह तीन उलेमाओं की इस कमेटी का गठन खुद खामेनेई ने दो साल पहले किया था। अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक इजरायल द्वारा ईरान पर हमले और खामेनेई को खत्म करने की धमकी के बाद इस प्रक्रिया में और तेजी आई है। बताया जाता है कि 86 साल के खामेनेई को भी उत्तराधिकारी की तलाश को लेकर लगातार अपडेट किया जा रहा है। इस रेस में फिलहाल दो नाम सबसे आगे बताए जा रहे हैं। बढ़ा दी गई है सुरक्षासिर्फ इतना ही नहीं, खामेनेई की सुरक्षा भी कई गुना बढ़ा दी गई है। रॉयटर्स के मुताबिक नाम न छापने की शर्तों पर कुछ सूत्रों ने बताया कि खामेनेई को परिवार सहित एक बेहद गुप्त स्थान पर ...