दरभंगा, जून 19 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर ने बुधवार को डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था, मेडिकल बायो वेस्ट मैनेजमेंट और हाउस कीपिंग में पाई गई खामियों को लेकर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। आयुक्त ने भवन में संचालित सभी वार्ड एवं ओपीडी का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कमियों को दूर करने के लिए अस्पताल प्रशासन को हिदायत दी। बीएमएसआईसीएल के प्रतिनिधियों की भी उन्होंने क्लास लगाई। आयुक्त दोपहर करीब 12 बजे अचानक डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल भवन परिसर पहुंच गए। उनके पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। उनके आने की सूचना मिलने पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा और अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी वहां पहुंचीं। लिफ्ट के बजाय सीढ़ी के जरिए आयुक्त विभिन्न वार्ड पहुंचे...