गाजीपुर, अगस्त 28 -- गाजीपुर, संवाददाता। डीएम अविनाश कुमार के निर्देश पर बुधवार को कृषि उपनिदेशक विजय कुमार और जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान छह दुकानों पर क्रय विक्रय रजिस्टर सहित अन्य खामियां मिलने पर लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गयी है। जिससे उर्वरक विक्रेताओं में खलबली मच गयी है। कृषि उपिनेदशक विजय कुमार ने मेसर्स त्रयंबकेश्वर ट्रेडर्स, बालापुर, मुहम्मदाबाद का निरीक्षण करते हुए समय स्टाक रजिस्टर एवं बिक्री रजिस्टर मांगा। बिक्री रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किया। मेसर्स शिवशक्ति ट्रेडर्स, बालापुर, मुहम्मदाबाद की ओर से भी बिक्री रजिस्टर के अवलोकन करने से यह स्पष्ट हुआ कि बिक्री रजिस्टर 21 अगस्त से शुरू किया गया है। वहीं पुराना रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया। वहीं मिले रजिस्टर पर किसान का मोबाइल नम्बर और रकबा अंकित नहीं...