पलामू, मई 27 -- सतबरवा। पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के खामडीह गांव निवासी शिव चौधरी का 28 वर्षीय पुत्र लाल बिहारी चौधरी का शव सोमवार को घर के ही कमरे में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन तेजी से की जा रही है। मौत का कारण जल्द स्पष्ट हो जाएगा। लाल बिहारी चौधरी, सात साल की बेटी और चार साल के बेटे का, पिता था। 2015 में ही उसकी शादी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि वह नशे का आदि हो चुका था। कई बार आत्महत्या की कोशिश कर चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...