रांची, जून 15 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। एनआइएएमटी रांची के छात्र सुमित कुमार मिश्रा ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा पास की है। परीक्षा पास होने के बाद उनका चयन खान मंत्रालय में हुआ है। उन्होंने मेटलर्जी इंजीनियरिंग ब्रांच से बीटेक किया है। सुमित मंत्रालय में ग्रुप-ए लेवल-10 ऑफिसर के रूप में सेवा देंगे। इसके पहले महाराष्ट्र में जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड में काम कर रहे थे। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए नौकरी छोड़ी थी। सुमित ने बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पहले उन्होंने नौकरी शुरू की। उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...