चक्रधरपुर, जनवरी 11 -- सोनुवा, संवाददाता। सोनुवा प्रखंड के महुलडीहा हाई स्कूल मैदान में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया। स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में मरीजों की भागीदारी देखी गयी। उद्घाटन अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा जागरूकता ही स्वास्थ्य की सबसे बड़ी कुंजी है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को अपने खान-पान और जीवनशैली में सुधार लाने की आवश्यकता है, ताकि बीमारियों से बचा जा सके और अस्पताल आने की नौबत न आये। सांसद ने कहा झारखंड सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। जोबा माझी ने कहा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या कुपोषण की है। इसे खत्...