नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- पूजा में कपूर का इस्तेमाल करना तो ज्यादातर लोगों को पता होगा। लेकिन क्या कभी खाने वाली कपूर के बारे में सुना है! थोड़ा अजीब लग रहा है ना लेकिन ये सच है। इंडिया के कपूर का इस्तेमाल केवल हिंदूओं में पूजा-पाठ और हवन में ही नहीं किया जाता बल्कि इस खाने के भी काम में लिया जाता है। वैसे बता दें कि कपूर में औषधीय प्रॉपर्टीज होती हैं और इसका इस्तेमाल दवा के तौर पर होती है। साथ ही ये काफी सारी डिशेज में भी यूज होती है। तो चलिए जानें क्या होती है खाने वाली कपूर...क्या है खाने वाली कपूर कपूर एक तरह का सॉफ्ट क्रिस्टल होता है जिसमे खास तरह की महक होती है। जो कई तरह के काम में आती है। इसकी महक का इस्तेमाल सांस से जुड़ी दवाओं के साथ ही पूजा-हवन में भी करते हैं। लेकिन यहीं महक किसी डिश को भी खास बना सकती है। साउथ इंडिया की कई सार...