नई दिल्ली, जनवरी 3 -- रोजाना ऑफिस में लंबे समय तक खाने को फ्रेश रखना है, तो स्टेनलेस स्टील का एक अच्छा लंच बॉक्स आपके पास होना चाहिए। अगर आप प्लास्टिक मटेरियल में लंच कैरी करते हैं, तो इसे आज से ही बंद कर दें। ये खाने में टॉक्सिन रिलीज कर सकते हैं और खाने का स्वाद एवं फ्लेवर भी पहले जैसा नहीं रह जाता। खासकर गर्मी के दिनों में इस बात पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आए हैं, स्टेनलेस स्टील लंच बॉक्स के कुछ बेस्ट ऑप्शन, जिनमें आपका खाना लंबे समय तक फ्रेश रहेगा। तो आइए करते हैं इनके कुछ बेस्ट ऑप्शंस। Borosil कहीं स्टेनलेस स्टील लंच बॉक्स 2 पीस के सेट में आयेंगे, जिसमें 400ml के 2 बॉक्स और एक कैरी बैग भी आएगा। इस प्रकार आपके लिए लंच कैरी करना बेहद आसान हो जाएगा। आप चाहे तो इसे ट्रैवलिंग के ...