धनबाद, सितम्बर 25 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। आद्रा रेल मंडल अंतर्गत गोमो-आद्रा रेल खंड के खानुडीह रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह आनंद विहार-संत्रागाछी एक्सप्रेस से गिरने से रिंकी पाठक (40) की मौत हो गई। बताया गया कि महिला गलती से उक्त ट्रेन पर सवार हो गई थी और उतरने के प्रयास में हादसे का शिकार हो गयी। सूचना पाकर महुदा आरपीएफ एवं स्थानीय बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार मौके पर पहुंच कर महिला के शव को पंचनामा कर स्टेशन प्रबंधक से घटना की विस्तृत जानकारी ली। मृतका के मोबाइल से पुलिस ने उसके पति सुनील पाठक से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। श्री पाठक बीसीसीएल कर्मी हैं, जो कोयला भवन मुख्यालय में कार्यरत है। आरपीएफ व बाघमारा पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका पंजाबी टोला ईसरी बाजार की रहने वा...